CMAT और GPAT के उम्मीदवार इन तिथियों का रखें ध्‍यान | IMPORTANT DATE FOR CMAT AND GPAT

NEWS ROOM
सीमैट 2020 जीमैट 2020 रजिस्‍ट्रेशन / CMAT 2020, GPAT 2020 Registrations: कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (Common Management Aptitude Test, CMAT 2020) और ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (Graduate Pharmacy Aptitude Test GPAT 2020)  के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन प्रकिया जल्द ही शुरू होगी। 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA ) की ओर से जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार रजिस्‍ट्रेशन प्रकिया 1 नवंबर, 2019 से शुरू होगी और उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए 30 नवंबर, 2019 तक का समय दिया जाएगा। उम्‍मीदवार इस समय तक या इस तारीख के पहले तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि ऑफिशियिल वेबसाइट पर इस संबंध में अभी ताजा  अपडेट नहीं है। अब ऐसे में डेट्स बदलने की भी उम्‍मीद है। ऐसे में जो भी उम्‍मीदवार इस एग्‍जाम में बैठना चाहते हैं, वे ऑफशियिल वेबसाइट nta.ac.in पर लेटेस्‍ट अपडेट चेक करते रहें।

CMAT 2020: 

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 1नवंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन खत्‍म होने की तारीख-30 नवंबर 2019
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि –24 दिसंबर 2019

EXAM DATE / परीक्षा की तारीख- 24 जनवरी, 2020
रिजल्‍ट घोषित- 3 फरवरी, 2020

GPAT 2020: 

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 1नवंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन खत्‍म होने की तारीख-30 नवंबर 2019
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि –24 दिसंबर 2019
परीक्षा की तारीख- 24 जनवरी, 2020
रिजल्‍ट घोषित- 3 फरवरी, 2020

बता दें कि GPAT देश में विभिन्न फार्मेसी या M.Pharma पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है, जबकि CMAT देश में एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. CMAT और GPAT स्कोर देश के सभी एआईसीटीई अनुमोदित संस्थानों पर लागू होते हैं.
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!