प्रभुदेवा को एक्शन फिल्म डायरेक्ट करने के लिए जाना जाता है और इस समय वो फिल्म दबंग-3 को लेकर काफी चर्चा में हैं। खबरों की माने तो वो काफी जल्दी सलमान खान के साथ फिल्म राधे की शूटिंग शुरु करने वाले हैं जो कि ईद 2020 को रिलीज होगी लेकिन इन सबके बीच एक और खबर यह भी आ रही है कि प्रभु देवा, वरुण धवन को लेकर भी एक फिल्म बनाने जा रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो प्रभुदेवा जैसे ही सलमान खान की राधे की शूटिंग खत्म करेंगें इसके बाद वरुण धवन के साथ फिल्म शुरु कर सकते हैं।
हालांकि इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।
बता दें कि वरुण धवन इस समय फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें उनके साथ सारा अली खान नजर आने वाली हैं।
फेंस का मानना है कि वरुण धवन और प्रभुदेवा की जोड़ी जब मिलेगी तो निश्चित रुप से एक बड़ा धमाका होने वाला है।