भोपाल। छोला मंदिर इलाके में बड़ी बहन की हत्या उसके ही छोटे भाई ने की थी। खुलासा दस दिन बाद पुलिस को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। महिला की हत्या गला दबाकर की गई थी। हत्या का कारण मृतका का पिता से झगड़ा और मकान पर कब्जे का बताया जा रहा है।
सीएसपी निशातपुरा लोकेश सिन्हा के अनुसार राधा साहू (35) पति से अलग होकर करीब चार साल से छोला मंदिर इलाके में पिता नन्नूलाल साहू (75) के साथ रह रही थी। राधा की शादी करीब 12 साल पहले बैरसिया में हुई थी। राधा ने मकान पर कब्जा कर लिया था। उसके दोनों भाई रेवाराम साहू और विनोद साहू अलग रहते थे। रेवाराम (28) शाम को पिता को खाना देने जाता था। करीब 10 दिन पहले भी वह पिता को खाना देने पहुंचा, तो राधा पिता से झगड़ रही थी। रेवाराम के विरोध करने पर राधा उससे भी झगड़ने लगी।
भाई-बहन को झगड़ता देख नन्नूलाल घर के बाहर चले गए। झगड़ा इतना बढ़ गया कि रेवाराम ने दुपट्टे से गला दबाकर राधा की हत्या कर दी। रेवाराम ने हत्या करने के बाद राधा का शव फंदे पर भी लटकाने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें असफल रहा।