इंदौर। महिला थाना पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला की शिकायत पर बैंक ऑफ अमेरिका में नौकरी करने वाले पति सहित छह आरोपितों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। आरोपितों ने शादी के बाद 25 लाख रुपए की मांग की और लाखों रुपए के जेवर हड़प लिए।
पुलिस के मुताबिक यशवंत रोड निवासी 31 वर्षीय महिला मुंबई स्थित बड़ी आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसने पुलिस को बताया कि पिछले साल जुलाई में ही उसकी शादी जसोला (बिहार) निवासी अनंत गुप्ता (Anant Gupta) से हुई थी। अनंत बैंक ऑफ अमेरिका (Bank of America) में नौकरी करता है। शादी के कुछ समय बाद ही अनंत और ससुर नरेश गुप्ता (Naresh Gupta) (रिटायर्ड बैंक अफसर) निवासी प्रकाश एनक्लेव मुरादाबाद, सास मंजुषा, देवर आकाश (वकील), बड़े ससुर दिनेश किशोरीलाल (रिटायर्ड बैंक अफसर) और योगेश किशोरीलाल (रिटायर्ड प्रोफेसर) ने 25 लाख रुपए नकद मांगे व परेशान करना शुरू कर दिया।
पीड़िता के मुताबिक आरोपित अनंत ने आधार और पैनकार्ड में नाम परिवर्तन करवाकर बैंक में लॉकर खुलवा लिया और जेवर रख दिए। अनंत ने मां मंजुषा को को-ऑपरेटर बना दिया और सारे जेवर रख लिए।