500 माध्यमिक शिक्षकों को नोटिस क्योंकि हाईस्कूल का रिजल्ट बिगड़ा था

जबलपुर। जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा मैं यहां माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे 500 शिक्षकों को नोटिस थमा दिया है। सभी नोटिस इसलिए दिए गए हैं क्योंकि हाई स्कूल का रिजल्ट बिगड़ गया था। माध्यमिक कक्षाओं के शिक्षक समझ नहीं पा रहे हैं के हाईस्कूल का रिजल्ट बिगड़ा तो उन्हें नोटिस क्यों थमाया गया।

विभागीय अधिकारियों का मानना है कि माध्यमिक स्कूल में पढ़ाई का स्तर बेहद कमजोर है इसलिए बोर्ड परीक्षा के परिणाम खराब आ रहे हैं। इसी के तहत जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के 500 माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने कारण बताओ नोटिस में शिक्षकों से पूछा है कि मिडिल स्कूल में पढ़ाई का स्तर ठीक नहीं है और इसी कारण से बोर्ड परीक्षा परिणाम हमेशा बेहतर आने की वजाए खराब आ रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने विभागीय पत्र का हवाला देते हुए शिक्षकों से दो टूक कहा है कि नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !