भोपाल। संविदा कर्मचारियों द्वारा शुरू किए गए संविदा स्वराज आंदोलन भले ही सभी संविदा कर्मचारी संगठनों का समर्थन नहीं मिला हो लेकिन आंदोलन जारी है। बीते रोज मध्यप्रदेश के ग्वालियर में संविदा स्वराज आंदोलन के तहत मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
आंदोलन के जिला संयोजक डॉ. मुकेश सगर के मुताबिक कांग्रेस सरकार ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने व निष्कासित कर्मचारियों की बहाली की बात अपने घोषणा पत्र में कही है। इसके बाद भी 9 महीने में इन मुद्दों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी कारण 10 अक्टूबर से चरणवद्ध आंदोलन प्रारंभ हो चुका है।
डॉ. सगर के मुताबिक उक्त मांगें 21 अक्टूबर से पहले पूरी कर दी जाएं ताकि कर्मचारी भी जश्न मना सकें। इसके लिए सभी कर्मचारी सरकार को उसका वादा याद दिलाने 21 अक्टूबर को भोपाल पहुंचकर एक दिन का धरना भी देंगे।