100 फीट ऊँचे टॉवर पर युवक की लटकती लाश मिली

ग्वालियर। डबरा थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय युवक का शव 100 फीट ऊंची हाईटेंशन लाइन के टावर पर लटका हुआ मिला। परिवार वालों ने बताया कि वह थोड़ी देर पहले चाय पीकर घर से निकला था। पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला है। लेकिन शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

डबरा थाना क्षेत्र के चक इस्लामपुरा निवासी विजय सिंह (30) पुत्र रतन सिंह प्रायवेट जॉब करता था। सुबह करीब पांच बजे वह घर से चाय पीकर निकला था और सुबह छह बजे वह गांव के पास से निकल रही हाइटेशन लाइन के टॉवर पर लटका हुआ मिला। उसे फांसी के फंदे से लटके देखकर पुलिस को सूचना दी। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर जांच की तो पता चला कि मृतक कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहा था और परिवार में विवाद भी हो रहा था। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी डबरा यशवंत गोयल ने बताया कि मृतक ने करीब 100 फीट की ऊंचाई पर जाकर फांसी लगाकर जान दी थी। फिलहाल जांच में पता चला है कि वह डिप्रेशन में चल रहा था और उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!