ग्वालियर। ग्वालियर में माफिया राज कायम होता जा रहा है। 24 घंटे में 2 लूट की वारदातों के बाद पुलिस अभिरक्षा में खड़े डंपर को लूट लिया गया। महाराजपुरा थाना में दर्ज प्रकरण के अनुसार बदमाश स्कॉर्पियो पर सवार होकर आए और एक सिपाही के साथ मारपीट करके डंपर ले गए।
थाना प्रभारी हिमांशु तिवारी ने बताया कि उन्होंने अवैध गिट्टी से भरा हुआ एक डंपर क्रमांक rj11 जीबी 3315 पकड़ा था। कार्रवाई के दौरान ही डंपर चालक चाबी निकाल कर भाग गया था। थाना प्रभारी ने डंपर को जब्ती में लिया और उसकी सुरक्षा के लिए आरक्षक कैलाश सिंगर को तैनात किया वह खुद क्रेन लेने चली गई ताकि डंपर को थाना परिसर तक ले जाएगा सके।
आरक्षक कैलाश सेंगर ने बताया कि इसी दौरान स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 07 सीए 5971 में सवार होकर कुछ लोग आए उनमें से एक ने खुद को शैलेंद्र गुर्जर बताया। दर्द f.i.r. के अनुसार बदमाशों ने सिपाही के साथ मारपीट की और पुलिस की शक्ति में मौजूद डंपर को लूट कर ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है परंतु समाचार लिखे जाने तक ना तो डंपर को वापस जप्त किया जा सका और ना ही शैलेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार किया जा सका था।