यदि आप अपने मतदाता परिचय पत्र में नाम की स्पेलिंग, फोटो या एड्रेस में संशोधन करना चाहते हैं तो आपको किसी सरकारी दफ्तर में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप इंस्टाल करके खुद यह काम कर सकते हैं।
वोटर हेल्पलाइन एप का नया वर्जन गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड होगा। इसकी डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है। एप की मदद से संशोधन वे ही वोटर कर सकेंगे जो एप में अपना फोटो आईडी नंबर रजिस्टर्ड कराएंगे। ऐसा करने पर उन्हें एक ओटीपी मिलेगा। इसके बाद एप में कई ऑप्शन आएंगे, जिन्हें अपने काम के हिसाब से वोटर को चुनना होगा।
यदि फोटो बदलवाना है तो नया फोटो, एड्रेस बदलवाना है तो एड्रेस प्रूफ का कोई एक दस्तावेज और नाम में करेक्शन है तो उसका प्रमाण भी एप में ऑनलाइन एप्लीकेशन के साथ अटैच करने होंगे। मास्टर ट्रेनर एसबी ओझा ने इस नए एप की पुष्टि करते हुए कहा कि यह उन लोगों की मदद करेगा, जिनको पोलिंग सेंटर तक जाने का वक्त नहीं है।
VOTER HELPLINE APP प्ले स्टोर से DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें
VOTER HELPLINE APP चुनाव आयोग की साइट से DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें