जबलपुर। जबलपुर में प्रौद्योगिकी केंद्र खोलने (Open technology center) की मंजूरी मिल गई है। केन्द्रीय सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी (Minister Nitin Gadkari) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अब केंद्र खोलने के लिए राज्य शासन से 20 एकड़ जमीन की मांग की गई है।
जगह चिन्हित होने के बाद ही आगे की कार्यवाही होगी। केन्द्रीय मंत्री ने यह प्रौद्योगिकी केंद्र खुलने की जानकारी सांसद राकेश सिंह (MP Rakesh Singh) को पत्र के माध्यम से दी। सांसद राकेश सिंह ने रोजगार के नए अवसर पैदा करने जबलपुर में टूल सेंटर एवं एग्रो इंडस्ट्रीज (Tool Center & Agro Industries) की स्थापना हेतु केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी से विगत दिनों मांग की गई थी। जिसे स्वीकृति दी गई है। सांसद के मुताबिक स्टेबलिशमेंट ऑफ न्यू टेक्नोलॉजी सेंटर के तहत जबलपुर में प्रौद्योगिकी केंद्र स्वीकृत किया गया है।
इस प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना हेतु केन्द्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रदेश सरकार को जबलपुर में 20 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया किया है।