SI पीएन वर्मा की हिरासत से इनामी बदमाश फरार, पूरी टीम सस्पेंड | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। बिलौआ पुलिस की बड़ी लापरवाही उस समय सामने आई जब पुलिस हिरासत से 3000 का इनामी बदमाश फरार हो गया है।

बघेल ढाबा से फरार हुआ

बताया गया है कि बग्गा कडेरा पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने आरोपी पर 3000 का इनाम घोषित किया था। डबरा न्यायालय से पेशी पर लौटते बघेल ढाबा पर खाना खाते समय आरोपी फरार हो गया उसके साथ एक एएसआई और दो सिपाही आये थे। 

ये पुलिस कर्मचारी सस्पेंड किए गए

मामले का खुलासा होने पर एसपी ने मामले की जांच के आदेश देते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि एसआई पीएन वर्मा, सिपाही शैलेंद्र शर्मा, हरेंद्र गुर्जर और कल्याण सिंह निलम्बित किए गए हैं और आरोपी की तलाश में पूरा पुलिस महकमा जुटा है।