SHAJAPUR में तनाव, 2 बाइक जलाईं, पथराव, आंसू गैस, लाठीचार्ज (VIDEO) | MP NEWS

शाजापुर। मशाल जुलूस के दौरान सोमवार रात करीब 12 बजे नाथवाड़ा क्षेत्र में पथराव की घटना हो गई। कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर फेंक दिए और देखते ही देखते भगदड़ मच गई। दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। विवाद में दो बाइक में आग लगा दी, जबकि 1 ऑटो और एक कार में तोड़फोड़ की।

सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए डंडे मारकर भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद दायरा और लालबाई फूलबाई क्षेत्र में भी पथराव हुआ। अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद कार्यकर्ता आजाद चौक में इकट्ठे हो गए और नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

शाजापुर में रात 12 बजे रहवासी सुनील कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि उपद्रवियों ने उनके मकान पर पत्थर बरसाए। समीप खड़े विशेष पुलिस ऑफिसर का दर्जा प्राप्त व्यक्ति को तलवार भी मारी गई। डीआईजी अनिल शर्मा ने मोर्चा संभालते हुए शरारती तत्वों को पकड़ने के लिए सर्चिंग शुरू की। कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!