शाजापुर। मशाल जुलूस के दौरान सोमवार रात करीब 12 बजे नाथवाड़ा क्षेत्र में पथराव की घटना हो गई। कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर फेंक दिए और देखते ही देखते भगदड़ मच गई। दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। विवाद में दो बाइक में आग लगा दी, जबकि 1 ऑटो और एक कार में तोड़फोड़ की।
सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए डंडे मारकर भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद दायरा और लालबाई फूलबाई क्षेत्र में भी पथराव हुआ। अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद कार्यकर्ता आजाद चौक में इकट्ठे हो गए और नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
शाजापुर में रात 12 बजे रहवासी सुनील कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि उपद्रवियों ने उनके मकान पर पत्थर बरसाए। समीप खड़े विशेष पुलिस ऑफिसर का दर्जा प्राप्त व्यक्ति को तलवार भी मारी गई। डीआईजी अनिल शर्मा ने मोर्चा संभालते हुए शरारती तत्वों को पकड़ने के लिए सर्चिंग शुरू की। कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है।