सतना। गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात एटीएम उखाड़कर ले जाने की एक बड़ी वारदात सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में जो तस्वीरें सामने आई है वो चौकाने वाली हैं, जिसमें चोर एटीएम को कार से बांधकर सड़क पर घसीटते हुए ले जाते दिख रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक देर रात करीब एक बजे अमरपाटन थाना इलाके में एसबीआई के एटीएम रूम में चोर घुस, उन्होंने मशीन को कार से बांधा और तेज रफ्तार में उसे उखाड़कर ले गए। इस घटना ने पुलिस की रात की गश्त की पोल खोल दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना से इलाके के लोग भी चौंके हुए है कि आखिर एटीएम को उखाड़कर कार से बांध घसीटते हुए ले जाने के बाद भी किसी ने उन्हें नहीं देखा। पुलिस को भी इस बात की सूचना सुबह मिली। रात में पुलिसकर्मी गश्त लगाते हैं, लेकिन इसके बाद वो एटीएम ले जाने में कैसे कामयाब हुए। पुलिस ने आस-पास के इलाकों में तलाश शुरू की है, इसके साथ ही उस कार की तलाश भी की जा रही है जिसके पीछे एटीएम बांधा गया था।