अति-वृष्टि सर्वे के तत्काल बाद मुआवजा वितरित होगा: मंत्री जयवर्द्धन सिंह | MP NEWS

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने गुना जिले की आरोन तहसील के विभिन्न गाँवों में पहुँचकर अति-वृष्टि से प्रभावित फसलों को देखा। उन्होंने किसानों से कहा कि प्रभावित फसलों के सर्वे के बाद तुरंत आरबीसी के प्रावधानों के अनुसार आर्थिक सहायता दी जायेगी।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अति-वृष्टि से क्षतिग्रस्त मकानों के लिये भी आर्थिक सहायता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने बीमा नहीं करवाया है, उन्हें भी नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जायेगी। श्री सिंह ने कहा कि अप्रैल माह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि की जायेगी। 

उन्होंने ग्राम सरोख, आरोन, सिरसी, ढिमरियाई, सेमरा खेड़ा, बरोद, बालापुर, पनवाडी घाट, कस्बा मढ़ी, पिपरिया जागीर और बरपनवारी ग्रामों में खेतों में पहुँचकर प्रभावित फसलों का मुआयना किया और किसानों से चर्चा की।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !