नगरीय निकायों के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी मिलेगा समयमान-वेतनमान | MP EMPLOYEE NEWS

ग्वालियर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया है कि अब नगरीय निकायों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह समयमान-वेतनमान मिलेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इससे निकायों के लगभग 70 हजार अधिकारी-कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

वित्त विभाग द्वारा वर्ष 2008, 2014 और 2015 में समयमान और तृतीय समयमान के संबंध में जारी आदेशानुसार नगरीय निकायों के अधिकारियों-कर्मचारियों को समयमान-वेतनमान स्वीकृत करने के लिए नगरीय निकायों को ही अधिकृत किया गया है। नगरीय निकायों द्वारा स्वंय की वित्तीय व्यवस्था के अनुसार ही इसका लाभ देने का निर्णय लिया जायेगा। नगरीय निकाय स्वंय यह व्यय वहन करेंगे।

कर्मचारी बैंक बंद करना भूल गए, सारी रात खुला रहा

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक हैरतअंगेज वाकया सामने आया है। शाम को कामकाज खत्म होने के बाद बैंक मैनेजर और बाकी स्टाफ घर के लिए निकल गए, लेकिन ताला लगाना किसी को याद नहीं रहा और तो और गार्ड भी बैंक को ऐसे ही खुला छोड़कर घर निकल गया। देर रात को कुछ लोग यहां से गुजरे तो बैंक को खुला देखकर पुलिस को खबर दी। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !