दोनों दलों के विधायकों ने कर्मचारियों से कहा: हम आपके साथ हैं | MP EMPLOYEE NEWS

नीमच। मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ जिला शाखा नीमच द्वारा ब्लाक व तहसील शाखा मनासा के तत्वावधान में सम्मान समारोह एवं सम्मेलन में विधायक द्वय माननीय श्री हरदीपसिंह डंग-सुवासरा व श्री अनिरूद्ध माधव जी मारू ने कर्मचारियों की जायज लंबित मांगों को लेकर सकारात्मक रूख अपनाया। 

विधायक श्री डंग ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की लंबित मांगों  को लेकर वचन पत्र पर कार्य कर रही हैं सभी वर्गों के साथ न्याय किया जाएगा। शिक्षकों के पदनाम को प्रमुखता से शासन द्वारा समाधान का पक्का भरोसा दिया है। श्री मारू ने कर्मचारियों की लंबित समस्याओं को सदन व सरकार के सम्मुख प्रखरता से रखने व वचन पत्र अनुसार सरकार से मांगें मनवाने का भरसक प्रयास करने का भरोसा दिया है। 

इस अवसर पर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री अरूण द्विवेदी, धार, रतलाम, मंदसौर व नीमच जिलों के अध्यक्ष सर्वश्री कैलाश चौधरी, शरद शुक्ला, अशोक शर्मा कन्हैयालाल लक्षकार व विनोद राठौर जिला सचिव के साथ राजपत्रित अधिकारी संघ नीमच के अध्यक्ष श्री राजेश पाटीदार के साथ कई पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें।

सम्मेलन में लगभग दो दर्जन सेवानिवृत पदाधिकारियों व 125 सहयोग कर्ता साथियों व सहयोगी व मार्गदर्शक गणों का रजत पदक से एतिहासिक व भव्य सम्मान भारी बारिश के चलते सैकड़ों कर्मचारियों की उपस्थिति में माननीय के हाथों सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन ब्लाक अध्यक्ष सुरेश नागदा व आभार प्रदर्शन तहसील अध्यक्ष राकेश पाटीदार ने किया । सम्मेलन समापन के पश्चात सामुहिक स्नेह भोज हुआ जिसमें एक रूपया सेट में  पर्यावरण मित्र संस्था द्वारा उपलब्ध स्टील के थाली, कटोरी, गिलास व चम्मच सेट का उपयोग कर पर्यावरण प्रदूषण से बचा गया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!