शेयर बाजार भी बोला Howdy Modi, सेंसेक्स 1300 अंक बढ़कर खुला

नई दिल्ली। सारे देश पर Howdy Modi छाया हुआ है। शुक्रवार को डीजे की धुन पर थिरकते हुए बंद हुआ शेयर बाजार सोमवार सुबह खुलते ही बोला Howdy Modi, सेंसेक्स करीब 1300 अंकों की बढ़त के 39,312.94 पर खुला। 

विदेशी और घरेलू दोनों निवेशकों ने खरीददारी की

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 276.60 अंक बढ़कर 11550.80 तक पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। सेंसेक्स करीब 1300 अंकों की बढ़त के 39,312.94 पर खुलानिफ्टी भी बढ़कर 11550 के पार पहुंच गया। विदेशी और घरेलू निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का असर सोमवार को भी शेयर बाजार में देखा गया। सेंसेक्स करीब 1300 अंकों की बढ़त के 39,312.94 पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 276.60 अंक बढ़कर 11550.80 तक पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू निवेशकों ने जमकर खरीदारी की।

हालांकि बाद में उछाल में थोड़ी कमी आई। सुबह 9.55 बजे सेंसेक्स करीब 700 अंकों की बढ़त के साथ 38,703 अंकों पर कारोबार कर रहा था। इसी तरफ निफ्टी 216 अंकों की बढ़त के साथ 11,491.10 पर पहुंच गया. शुक्रवार को सेंसेक्‍स 1921 अंक उछलकर 38,014 के स्तर पर बंद हुआ था। 

गौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का ऐलान किया घरेलू बाजार शुक्रवार को गुलजार हो गया। बाजार में एक दशक बाद की सबसे बड़ी एक दिनी तेजी देखी गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने शुक्रवार को दिनभर के कारोबारी सत्र के दौरान 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया।

जानकारों के मुताबिक शेयर बाजार पर अभी इस ऐलान का असर अगले कुछ हफ्तों तक रहेगा। इस हफ्ते गुरुवार यानी 26 सितंबर को डेरिवेटिव एक्सपायरी है, इसलिए बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। इसके अलावा अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर से जुड़ी खबरों पर भी सबकी नजर रहेगी।

सुस्‍त पड़ी अर्थव्‍यवस्‍था को बूस्‍ट देने के लिए शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर मुखातिब हुईं। इस बार वित्त मंत्री ने कॉरपोरेट सेक्‍टर के लिए कई बड़े ऐलान किए। इसका शेयर बाजार ने जबरदस्‍त तरीके से स्‍वागत किया। सरकार के बूस्टर डोज की वजह से कारोबार के दौरान शेयर बाजार में इतिहास की सबसे बड़ी तेजी आई। कारोबार के दौरान एक वक्‍त सेंसेक्‍स में 2250 अंक से अधिक की बढ़त देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 1921 अंक उछलकर 38,014 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी भी 569 अंक की तेजी के साथ 11,274 पर रहा।

इतिहास की सबसे बड़ी बढ़त

निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद शेयर बाजार ने जो रफ्तार पकड़ी, उसने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल, शुक्रवार को कारोबार के दौरान एक वक्‍त सेंसेक्‍स 2250 अंक से अधिक बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा तो वहीं निफ्टी ने भी 650 अंकों से अधिक की बढ़त दर्ज कर ली। इससे पहले 18 मई, 2009 को सेंसेक्‍स में 2,110 अंक की तेजी आई थी। तब तत्कालीन यूपीए सरकार के एक बार फिर से सत्ता में वापस लौटने का जश्न मार्केट ने मनाया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!