ज्योतिरादित्य समर्थक ने यशोधरा राजे सिंधिया को धक्का दिया | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। सिंधिया राजपरिवार का प्रभाव कम होता जा रहा है। समर्थकों में सिंधिया के प्रति सम्मान और अनुशासन तो खत्म सा हो गया है। शताब्दी एक्सप्रेस में ज्योतिरादित्य समर्थक कुछ इस तरह घुसे जैसे यह ग्वालियर नहीं बिहार हो, समर्थकों की बेलगामी यह कि यशोधरा राजे सिंधिया को धक्का देते हुए निकल गए। 

बुधवार शाम ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली के लिए रवाना हुए। इसी वक्त यशोधरा राजे सिंधिया भी दिल्ली रवाना हो रहीं थीं। दोनों का रिजर्वेशन शताब्दी एक्सप्रेस की एक ही बोगी में था। जब ज्योतिरादित्य ग्वालियर स्टेशन पहुंचे तो उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी थे। इतने में यशोधरा राजे सिंधिया भी वहां पहुंच गई। इस दौरान ज्योतिरादित्य समर्थक उन्हे धक्का देते हुए ज्योतिरादित्य के नजदीक पहुंचने की कोशिश करते रहे। 

ज्योतिरादित्य समर्थकों के इस व्यवहार से यशोधरा राजे नाराज हो गईं। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी नाराजगी जताई। ज्योतिरादित्य समर्थकों के माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ। जिसके बाद दोनो नेता दिल्ली रवाना हो गए। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और यशोधरा सिंधिया दोनो बुआ भतीजे हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!