GWALIOR NEWS : दरिंदा 5 साल की मासूम का रेप कर रहा था, 7 साल की बहादुर बच्ची भिड़ गई

NEWS ROOM
ग्वालियर। माता पिता के काम पर जाते ही मकान मालिक पांच वर्षीय मासूम को टॉफी का लालच देकर अपने कमरे में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास (Attempted rape) करने लगा। छोटी बहन की चीखने की आवाज सुनते ही उसकी सात वर्षीय बहन वहां पर पहुंची और बहन को बचाने आरोपी से भिड़ गई और उसके सिर पर भगोनी मारकर घायल कर दिया। मामले का पता चलते ही आस-पास के लोग वहां पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गया।

घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के गल्ला कोठार की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद आरोपी को पकडक़र उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाटीपुर थाना क्षेत्र के गल्ला कोठार निवासी पांच वर्षीय मासूम अपने माता-पिता तथा तीन बहनों के साथ किराए का कमरा लेकर रहती है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने पर माता-पिता दोनों ही काम करने जाते है। उस दिन भी माता-पिता काम पर गए थे। दोनों बड़ी बहनें बाहर दरवाजे पर खेल रही थीं। जबकि पांच वर्षीय मासूम आंगन में बैठी थी। इसी बीच मकान मालिक रमेश (Landlord Ramesh) वहां पर आया और मासूम को चॉकलेट का लालच देकर अपने कमरे में ले गया। कमरे में ले जाने के बाद मासूम से दुष्कर्म का प्रयास किया तो वह रोने लगी।

दरिंदे के सिर पर भगोनी दे मारी

छोटी बहन के रोने की आवाज सुनते दरवाजे पर खेल रही सात वर्षीय बहन अंदर पहुंची और बहन की हालत देख कर आरोपी से बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने उसे धक्कामार दिया। धक्का लगते ही बड़ी बहन ने पास ही रखी भगोनी उठाई और आरोपी के सिर पर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। मासूम बहनों ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों को एकत्रित होते देखकर आरोपी भाग गया।

परिचित से पैसे मांगने आया था, तभी धर लिया

मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर उसे दबोच लिया। थाना प्रभारी थाटीपुर शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम को उपचार के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी अपने किसी परिचित से रुपए लेकर भागने वाला था कि तभी पुलिस को उसकी जानकारी मिली और उसे दबोच लिया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!