DR. SURESH UIKEY: नर्स को चांटा मारा था, सस्पेंड | BHOPAL NEWS

NEWS ROOM
भाेपाल। मैं रातभर तुझे यहीं मारूंगा, ताे भी मेरा काेई कुछ नहीं कर पाएगा। यह धमकी हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के एसाेसिएट प्राेफेसर डाॅ. सुरेश उइके ने शुक्रवार रात ट्रामा यूनिट में ड्यूटी कर रही स्टाफ नर्स रिनेट पवार (Nurse Pawar) काे दी। 

इससे पहले डाॅ. उइके ((Dr. Suresh Uikey) ने नर्स पवार पर ताबड़ताेड़ थप्पड़ बरसा (Nurse was slapped) दिए। इस घटना के विराेध में शनिवार सुबह नर्सिंग स्टाफ काम बंद कर हड़ताल पर चला गया। मामले की शिकायत गांधी मेडिकल काॅलेज (Gandhi Medical College) की डीन डाॅ. अरुणा कुमार (Dean Dr. Aruna Kumar) सहित काेहेफिजा थाने में भी की गई। प्रारंभिक जांच के बाद डीन ने डाॅ. उइके काे सस्पेंड कर दिया है। हालांकि डाॅ. उइके ने नर्स पर हाथ उठाने की बात से इनकार किया है। 

हमीदिया के हड्डी राेग विभाग में पदस्थ डाॅ. उइके शुक्रवार रात करीब एक बजे अपनी पत्नी काे घायल अवस्था में लेकर हमीदिया पहुंचे थे। यहां ट्रामा यूनिट में टेप को लेकर उन पर स्टाफ नर्स के साथ मारपीट का आरोप है
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!