भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में युद्धविराम हो गया है लेकिन दीवारों के पीछे छुपकर फायरिंग जारी है। कल ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों ने दिग्विजय सिंह को 'तालाब गंदा करने वाली मछली' बताया था, आज दिग्विजय सिंह समर्थकों ने सिंधिया गुट को 'जुगनुओं के काफिला' बता दिया। यह होर्डिंग पीसीसी के सामने लगाया गया है।
कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर
भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर यह पोस्टर दिग्विजय सिंह के समर्थकों ने लगाया है। पोस्टर में बड़ी तस्वीर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की है। तस्वीर में दिग्विजय सिंह के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ और मंत्री पीसी शर्मा भी दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर के साथ ही कुछ पंक्तियां भी लिखी गई हैं।
'उंगलिया छोटी पड़ गईं, नाखून इतने बढ़ गए
कुछ जुगनुओं के काफिले, सूरज के पीछे पड़ गए'
इन पंक्तियों का क्या आशय निकालें
'उंगलिया छोटी पड़ गईं, नाखून इतने बढ़ गए' से तात्पर्य ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद उमंग सिंघार से भी छोटा हो गया है। 'कुछ जुगनुओं के काफिले, सूरज के पीछे पड़ गए' यहां 'जुगनुओं के काफिला' यानी सिंधिया गुट और 'सूरज' से तात्पर्य दिग्विजय सिंह माना जा रहा है।