बिना ड्राइवर की THE BURNING CAR कई कारों से टकराई | INDORE NEWS

इंदौर। न्यू पलासिया इलाके में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक चलती कार में अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख कार में सवार लोग उतर गए। इसके बाद कार आगे बढ़ गई और कुछ वाहनों को टक्कर मार दी। पास में मौजूद एक डेयरी के कर्मचारियों ने तत्काल आग बुझाई।   

हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार रात करीब पौने आठ बजे हुई। इंडस्ट्री हाउस से जंजीरावाला चौराहे तरफ जा रही कार (एमपी09 सीएन 2437) में अचानक धुआं निकलने लगा। कार में तीन लोग थे। धुआं उठते देख वे कार से उतर गए। इसके बाद आगे थोड़ा ढलान होने से कार आगे बढ़ गई और आगे चल रही कारों से टकरा गई। कार के अंदर से आग की लपटें उठती देख पास ही स्थित एक डेयरी के कर्मचारी और कुछ राहगीर आगे आए कार पर पानी डालने लगे। कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया। 

बताया जा रहा है कि बैटरी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी। घटना के कारण वहां लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति संभाली।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!