भोपाल। डॉ गांगुली चैरिटेबल अस्पताल योग अनुसंधान परिषद कोटरा सुल्तानाबाद में 16 सितम्बर सोमवार से चार दिवसीय फिजियोथेरेपी शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर पूरी तरह से नि:शुल्क है। इसके माध्यम से जोड़ों का दर्द गठिया कमर से पैर तक का दर्द सर्वाइकल का दर्द, लकवा माइग्रेन कमर की नस का दबना जैसी समस्याओं का सहित अन्य रोगों के नि:शुल्क इलाज सुबह 9 से 1 बजे तक किया जाएगा।
6 दिवसीय नेचुरोपैथी एवं योग चिकित्सा शिविर
इसी तरह सोमवार से छह दिवसीय नेचुरोपैथी एवं योग चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसके माध्यम से मधुमेह हाई ब्लड प्रेशर आर्थरायटिस जोड़ों का दर्द गठिया कमर से पैर तक का दर्द सर्वाइकल का दर्द, लकवा माइग्रेन कमर की नस का दबना जैसी समस्याओं का सहित अन्य रोगों के नि:शुल्क इलाज सुबह 8 बजे से 12 बजे तक तथा शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जाएगा।
कहां संपर्क करें
डॉ गांगुली चेरिटेबल अस्पताल एवं योग अनुसंधान परिषद
ई 14 शासकीय आवास कोटरा सुल्तानाबाद
फोन 07552774786, 7089554472 , 9131487511