सिवनी। पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण वैनगंगा नदी उफान पर है। तेज बारिश के कारण नदी पर संजय सरोवर बांध का जल स्तर अचानक बढ़ गया है। जिसके बाद बांध के 10 से में से 8 गेट 12 मीटर तक खोले गए। जिनमें से 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
दूसरी बार डैम के गेट खोले गए
संजय सरोवर डैम के गेट खोले जाने के बाद बांध के नजदीक बसे गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि इस सीजन में दूसरी बार बांध का जल स्तर बढ़ने से डैम के गेट खोले गए है। डैम के गेट खोले जाने के बाद निचले इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से सूचना जारी कर दी गई है।
बालाघाट और गोंदिया में असर
बताया जाता है कि संजय सरोवर बांध के गेट खोले जाने के बाद बालाघाट और गोंदिया में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि तीन साल बात इतनी बारिश हुई जब बांध के गेट खोले गए है।