जबलपुर। रामपुर क्षेत्र में स्थित एक एटीएम में आरोपित ने तोड़फोड़ कर दी। जब वह एटीएम से रुपए नहीं निकाल पाया तो उसने कैमरा चुरा लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज के आधार पर जांच की। जिसमें आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गोरखपुर टीआई उमेश तिवारी ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि रामपुर चौक के पास स्थित एटीएम में तोड़फोड़ हुई है। सूचना पर वह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि कैमरा गायब था। एटीएम के फुटेज निकाले तो उसमें रात लगभग 2.30 बजे एक युवक एटीएम में घुसा और तोड़फोड़ करने लगा। तोड़फोड़ में मशीन पूरी तरह टूट गई, लेकिन उसमें से रुपए नहीं निकल सके। इसके बाद आरोपित को कैमरे में तोड़फोड़ की और जब कैमरा नीचे गिरा तो उसे उठाकर ले गया।
फुटेज के आधार पर की गई पहचान
आरोपित कैमरे के फुटेज में कैद हो गया था। आरोपित का नाम आनंद यादव (33) है। वह नशे का आदी है। आरोपित के घर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपित के पास से कैमरा जब्त किया गया है।