रोजगार सहायकों ने 42 जिलों में प्रदर्शन किया | MP NEWS

भोपाल। प्रदेश अध्यक्ष रोशन परमार के नेतृत्व में प्रदेश के 52 जिलों में ज्ञापन दिया गया। भोपाल में संभाग अध्यक्ष समुंदर कुमार जी की अध्यक्षता में ज्ञापन दिया गया। वर्तमान सरकार ने 90 दिन का वचन दिया था पर आज 09 माह के इंतज़ार के बाद भी सरकार ने नियमितिकरण को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाया। इस कारण प्रदेश के रोजगार सहायकों में रोष व्याप्त जिस कारण सरकार को वचन याद दिलाने के लिए आज रोजगार सहायको ने रैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री महोदय के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपा।

2 अक्टूबर को 23 हजार साथी दांडी यात्रा निकालेंगे

प्रदेश प्रवक्ता शैलेन्द्र चौकसे ने वताया की रोजगार सहायक पिछले 09 माह से लगतार आवेदन, निवेदन कर नियमितीकरण की मांग की जा रही है एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय की इच्छा भी है जो उन्होंने 15 अगस्त के उदबोधन में स्पष्ट कहा की रोजगार सहायकों को वचन पत्र अनुसार सीघ्र नियमित किया जाएगा लेकिन प्रदेश के अफसरसाही इतनी हावी है कि आज दिनांक तक ग्राम रोजगार सहायको की मांगों को गम्भीरता से नही लिया है। जिस कारण रोजगार सहायकों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है, 20 सितंबर को भोपाल में प्रदेश भर के पद अधिकारी बैठक कर आगे की रणनीति बनेगी, संभवता 2 अक्टूबर को भोपाल में प्रदेश भर के 23 हजार साथी दांडी यात्रा निकालेंगे।

कहां क्या हुआ

गुना :- संभाग अध्यक्ष ग्वालियर द्वारा ज्ञापन प्रकिया पूरी की 
शिवपुरी :- भीगते पानी मे भारी संख्या में पूरे जोश के साथ ज्ञापन जिला अध्यक्ष राजेश रावत जी के नेतृत्व में दिया
ग्वालियर :- माननीय सिंध्या जी को भी ज्ञापन सौप साथ ही ,पसु पालन मंत्री लखन सिंह यादव जी ,महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी को एवं मुख्यमंत्री जी के नाम कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सौपा ,
श्योपुर :- श्योपुर संभाग अध्यक्ष घनश्याम रावत जी ने नेतृत्व में ज्ञापन दिया
नीमच :- कई जगह जल भराव की स्तिथि होने पर भी संभाग अधयक उज्जैन सुरेंद्र शर्मा जी द्वार ज्ञापन सौपा 
भोपाल:- भारी पुलिस बल के साथ प्रदेश प्रवक्ता की अध्यक्षता में भोपाल में क्लेक्टर्ड में कलेक्टर साहब की अनुपस्तिथि में sdm साहब को ज्ञापन सौपा

बैतूल :- प्रदेश उपाधयक रमेश बारस्कर जी ने ज्ञापन सम्पन करवाया
छतरपुर :-प्रदेश उपाध्यक्ष जी के नेतृत्व में भारी संख्या में जोश के साथ ज्ञापन हुआ
होशंगाबाद :- नदिया उफान पर होने के बाबजूद ज्ञापन दिया
रीवा :- संभाग अध्यक्ष रीवा की अध्यक्षता में ज्ञापन हुआ
टीकमगढ़ :- में जिला अध्यक्ष संदीप यादव के नेतृत्व में बाइक रैली निकाल कर ज्ञापन दिया गया
राजगढ़ :- प्रदेश अध्यक्ष रोशन सिंह जी के नेतृत्व में भारी संख्या में एकत्रित हो कर ज्ञापन सम्पन कराया गया
निमाड़़ :- नया जिला हिने पर पहली बार ज्ञापन हुआ
विदिशा :- नदिया उफान पर होने से ज्ञापन sdm को तहसील में ही ज्ञापन किया गया
सतना :-लोकल प्रशासन से ज्यादा प्रताड़ित होकर क्रोध ओर आक्रोश व्यक्त करते हुए ज्ञापन दिया
बालाघाट :- संभाग जबलपुर अध्यक्ष चंद्रमंडी चौहान के नेतृत्व में ज्ञापन सम्पन
झाबुआ :- आदिवासी जिला होने के नाते अत्यधिक ऊर्जा के साथ भरत सिंह राठौर जिला अध्यक्ष जी ने ज्ञापन दिया

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!