TRS COLLAGE REWA के छात्र कीहत्या, भड़के स्टूडेंट्स ने चक्काजाम किया

Bhopal Samachar
रीवा। टीआरएस कॉलेज में एमएसडब्ल्यू फाइनल ईयर के छात्र प्रशांत मिश्रा की हत्या कर लाश बीहर नदी में फेंक दिया था। जबकि पुलिस मृतक युवक को अब तक उसे गुमशुदा मान रही थी। इधर, युवक का शव मिलने से आक्रोशित टीआरएस कॉलेज के छात्रों ने बाहर चौराहे पर जाम लगा दिया है। 

बताया जा रहा है कि पुलिस युवक को लापता मान रही थी, लेकिन परिजनों को आशंका थी, इसलिए उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाया कि उसके दोस्तों से पूछताछ की जाए। पुलिस ने दबाव बनाया तो पता चला किया प्रशांत गुमशुदा नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है। घटना की सूचना जब सुबह टीआरएस कॉलेज के छात्रों को लगी तो उन्होंने पास के चौराहे पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले प्रशांत मिश्रा कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। इस दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपियों ने उसकी लाश को गाड़ी में रखकर बीहर नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने अपराध में उपयोग की गई कार को भी जब्त कर लिया है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!