पुलिस भर्ती में फर्जी जाति प्रमाण पत्र: TIKAMGARH के संदीप के खिलाफ GWALIOR में FIR

ग्वालियर। फर्जी जाति प्रमाण पत्र से आरक्षक बनने का प्रयास कर रहे एक युवक के खिलाफ कंपू थाना पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। दस्तावेजों के फर्जी पता चलते ही आरक्षक भाग गया था। 

कंपू थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि वर्ष 2017 में एसएएफग्राउड पर एसएएफ आरक्षक परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिये टीकमगढ़ के संदीप पुत्र हरनारायण रैकवार भी आया था। जब उसके दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि उसने जो जाति प्रमाण पत्र पेश किया है वह गलत है। 

इसका पता चलते ही संदीप वहां से फरार हो गया। युवक के भागने के बाद पुलिस ने जब उसके दस्तावेजों की जांच को तो जाति प्रमाण पत्र के फर्जी होने की पुष्टि हुई। इस मामले में चली लम्बी जांच के बाद अब आरोपी संदीप रैकवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !