इंदौर। STAR INDIA MARKET RESEARCH के संचालक एवं अधिकारियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। यहां से निकिता, सपना और मनीष को जेल भेज दिया और शेष आरोपितों को मंगलवार तक रिमांड पर भेजा गया है। पुणे के एक निवेशक दत्तात्रय वेलगांवकर की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई। कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ग्वालटोली टीआई डीवीएस नागर के मुताबिक, पीड़ित दत्तात्रय वेलगांवकर ने शिकायत की थी कि आरोपितों ने रुपए दस गुना करने का झांसा दिया। इसकी शुरुआत कर्मचारी आयुष ने 30 हजार रुपए बेसिक सर्विस चार्ज लेकर की। इसके बाद आरोपित षड्यंत्रपूर्वक नाम बदलकर अलग-अलग सर्विस के बहाने रुपए लेते रहे। टीआई के मुताबिक, जांच में सामने आया कि कई कर्मचारी फर्जी नाम बताकर कॉल करते थे।
इसके आधार पर धर्मेंद्र लोधी, छत्रपाल लोधी, राघवेंद्र यादव, कुंवरपाल सिंह उर्फ केपी, आयुष जैन, राहुल सिंह, केलविन डेविड व अन्य के विरुद्ध 26 लाख की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। पुलिस ने मौके से छत्रपालसिंह लोधी (संचालक) निवासी बंगाली चौराहा, कपिल नीमा (सैलरी इंचार्ज) निवासी नीमानगर, श्रेय व्यास (केवाईसी इंचार्ज) निवासी मोती बंगला देवास, सचिन अहिर (आईडी इंचार्ज) निवासी नंदानगर, मनीष त्रिवेदी (क्वालिटी लीडर) निवासी करोल बाग देवास, निकिता खरे (सेल्स हैड) निवासी महालक्ष्मी नगर, सपना वर्मा (मोटिवेटर) निवासी स्कीम-140 और मानवेंद्र सिंह बघेल निवासी स्कीम-94 को गिरफ्तार कर लिया।
रविवार दोपहर निकिता, सपना और मनीष को जेल भेज दिया और शेष आरोपितों को मंगलवार तक रिमांड पर ले लिया। टीआई के मुताबिक, कंपनी से जब्त कम्प्यूटर, हार्ड डिस्क और रिकॉर्ड की छानबीन की जा रही है।