शिक्षकों ने SDM के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, आदेश की होली जलाई

नीमच। मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ, मप्र शिक्षक संघ, आजाद अध्यापक संघ, राज्य अध्यापक संघ के संयुक्त आंदोलन में सैकडों शिक्षकों की उपस्थिति में पंचायत सचिवों को शिक्षकों की उपस्थिति लेने वाले आदेश का तगड़ा विरोध करते हुए एसडीएम मनासा के खिलाफ खुलकर नारेबाजी करते हुए आदेश की होली जलाई व जिलाधीश महोदय नीमच के नाम ज्ञापन सौपकर आदेश शून्य घोषित करने की मांग रखी। 

श्री अरविंद सिंह माहौर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा ने ज्ञापन लेते हुए प्रतिनिधियों को अपने चेंबर में बुलाकर सबके सामने अपने फरमान वाले आदेश को स्वयं अपनी टेबल पर फाड़ते हुए कहा कि मेरी भावना शिक्षकों को आहत करने की कभी नहीं रही है मैं स्वयं शिक्षक परिवार से हूँ यह आदेश समाप्त हो गया। कर्मचारी नेताओं ने एसडीएम की त्वरित कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि अपमानित करने वाले हर कदम का सदैव प्रभावी विरोध दर्ज किया जाएगा। 

इस अवसर पर अपने साथियों के साथ उपस्थित शिक्षकों ने गगनभेदी नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया इसमें महिला शिक्षकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कन्हैयालाल लक्षकार के नेतृत्व में बलवंतसिंह हाड़ा, प्रह्लाद मोड़, दिनेश टांकवाल, सुरेश नागदा, राकेश पाटीदार, विनोद राठौर हारून रशीद अंसारी ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित किया व आभार प्रदर्शन सुरेश नागदा ने किया ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!