सैनिक स्कूलों में एडमिशन शुरू, ऑनलाइन आवेदन यहां करें | SAINIK SCHOOL ADMISSION, APPLICATION

Bhopal Samachar
भोपाल। सैनिक स्कूल में कक्षा छठवीं और नवमीं में वर्ष 2020-21 में प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा 5 जनवरी 2020 को होगी। परीक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन 23 सितम्बर 2019 तक ऑन लाइन किये जा सकेंगे। (The entrance test for admission in Sainik School of Madhya Pradesh in class VI and IX in the year 2020-21 will be held on 5 January 2020. Applications for admission to the examination can be made online till 23 September 2019.)

ऑनलाइन आवेदन यहां करें | ONLINE APPICATION

ऑनलाइन आवेदन के लिए सैनिक स्कूल की वेबसाइट www.sainikschoolrewa.ac.in अथवा www.sainikschooladmission.in पर किये जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में केन्द्र बनाये गये हैं। 

जालसाजों से सावधान रहें

इन दिनों सरकारी वेबसाइट के नाम से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइट बनाने वाले काफी सक्रिय हो गए हैं। कई बार इनकी बनाई गई फर्जी वेबसाइट गूगल सर्च में सरकारी असली वेबसाइट से पहले नजर आती है अत: कृपया ध्यान रखें। आधिकारिक वेबसाइटों के यूआरएल यहां इसीलिए दर्ज किए गए हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!