कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष तय, ऐलान आज या कल | MP CONGRESS PRESIDENT NEWS

भोपाल। दिल्ली में मध्य प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष का नाम तय हो गया है। इसकी घोषण आज या कल यानी 29, 30 या 31 अगस्त को हो सकती है। इधर भोपाल में चहलकदमी तेज हो गई है। बुधवार को अचानक कई विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और मंत्री डॉ. गोविंद सिंह लगातार 2 चुनाव हारे अजय सिंह राहुल के घर जा पहुंचे। इसके अलावा जीतू पटवारी ने भी सक्रियता दिखाई है। संभव है इस नई दावेदारी के कारण नए अध्यक्ष की घोषणा टल जाए। 

हालांकि, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चल रहे कयासों के बीच राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया को उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक इस बारे में फैसला हो जाएगा। उन्होंने मंगलवार को कहा कि मैंने प्रदेश से फीडबैक लेने के बाद नामों का पैनल हाईकमान को सौंप दिया है। इस महीने के आखिर तक अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है। 

बावरिया पिछले दिनों भोपाल आए थे और यहां उन्होंने अलग-अलग नेताओं से चर्चा कर अध्यक्ष पद के लिए उनकी पसंद पूछी थी। उस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी चर्चा की थी। यहां से मिले फीडबैक से उन्होंने आलाकमान को अवगत करा दिया। कहा जा रहा है कि इस बार फैसला सोनिया गांधी करेंगी। 

अध्यक्ष पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया, अजय सिंह, बाला बच्चन, ओमकार सिंह मरकाम, उमंग सिंघार, शोभा ओझा, जीतू पटवारी आदि के नामों की चर्चा है। इधर, मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष पद के एक दावेदार अजय सिंह से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने मुलाकात की।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!