PAKISTAN से आजादी मांग रहे ब्लूचिस्तान में ब्लास्ट, मस्जिद में 4 मौतें, 12 घायल

नई दिल्ली। पाकिस्तान से आजादी मांग रहे ब्लूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में एक मस्जिद में शुक्रवार को ​खतरनाक बम ब्लास्ट किया गया। इस आतंकवादी हमले में 4 बलूचों की मौत हो गई जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आई है कि मस्जिद के अंदर बम प्लांट किया गया था। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया गया। जांच में बम निरोधी दस्ते का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है। इससे पहले पिछले ही सप्ताह मिशन रोड पर एक ब्लास्ट हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 10 अन्य घायल हो गए थे। 

पाकिस्तानी अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रहा है ब्लूचिस्तान

बता दें कि पिछले 2 सालों से ब्लूचिस्तान तेजी से अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ब्लूचिस्तान का जिक्र किया था। वहां के नेता पीएम मोदी से मिलने के लिए भारत भी आए थे। वो किसी भी कीमत पर पाकिस्तान से आजाद होना चाहते हैं। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !