PAKISTAN पर धारा 370 का असर, टमाटर 300 रुपए किलो, भिंडी 120

नई दिल्ली। पाकिस्तान पर आर्टिकल 370 का असर नजर आने लगा है। पाकिस्तान की सरकार ने जोश में आकर भारत से व्यापारिक संबंध बंद कर दिए परंतु मात्र एक सप्ताह में ही वहां महंगाई आसमान छूने लगी है। हालात यह हैं कि भारत में 50 रुपए किलो मिल रहा टमाटर पाकिस्तान में 300 रुपए किलो बिक रहा है। 

फलो और सब्जियों की सप्लाई बंद

पाकिस्तान को सबसे ज्यादा फल-सब्जियां सप्लाई करने वाली भारत की आजादपुर मंडी में व्यापारियों ने वहां माल नहीं भेजने का फैसला किया है। टमाटर व्यापार संघ के प्रेसिडेंट अशोक कौशिक के मुताबिक, अटारी-बाघा मार्ग से यहां से रोजाना 75 से 100 ट्रक टमाटर जा रहा था, लेकिन इस घटना के बाद ट्रेडर्स ने इसे रोक दिया है। दूसरी सब्जियों, फलों, कपास, धागे के कारोबारी भी इस मार्ग से बुकिंग बंद कर रहे हैं।

सभी सब्जियां कम से कम दोगुना महंगी हो गईं 

व्यापारिक रिश्ते खत्म होने का असर केवल टमाटर की कीमत पर नहीं पड़ा है, बल्कि  वहां आलू, प्याज समेत ज्यादातर हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं। अमूमन सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। पाकिस्तान की सब्जी मंडी में आलू के दाम में भी इजाफा हुआ है। आलू 30-35 रुपए किलो बिक रहा है। पहले यह 10-12 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। खीरे और तोरी के दाम 80 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। लॉकी, टिंडे की कीमतें 60-80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जो पहले 40 रुपए प्रति किलो था। शिमला मिर्च 80 रुपए किलो, भिंडी 120 रुपए प्रति किलो बिक रही है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !