खरगोन। खरगोन (Khargone) के पास सेल्दा-बमनाला क्षेत्र में बने पुल से जा रही एक स्कूल बस (SCHOOL BUS ) असंतुलित होकर वेदा नदी में जा गिरी (Fall in the river Veda)। बस में लगभग 22 बच्चे सवार थे।
हालांकि घटना के बाद बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जिन्हें एहतियातन बमनाला के चिकित्सालय में भर्ती कर लिया गया है। बच्चों की जान खतरे में डाल ड्राइवर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। बस चालक फरार बताया जा रहा है।
इस मामले में वाहन के ब्रेक फेल होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, दुर्घटना, बस के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुई है।