भोपाल। राज्यपाल श्री लालजी टंडन रविवार को राजभवन में समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों से मिले और उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने अधिकारियों को राजभवन एवं कार्यालयीन कार्य संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए।
राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि आमजन के लिए राजभवन के दरवाजे हमेशा खुले हैं। श्री टंडन ने निर्देश दिये कि उनसे जो भी मिलना चाहे, उसे सरलता से मिलने की सुविधा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि राजभवन आम जनता के लिए है।
राज्यपाल ने निर्देश दिये कि बच्चों और युवाओं के लिये राजभवन अवलोकन की पूर्व व्यवस्था को और अधिक सहज तथा बेहतर बनाने के प्रयास किये जायें। बता दें कि आनंदीबेन ने स्कूली बच्चों को राजभवन देखने के लिए आमंत्रित करना शुरू किया था।