इंदौर। परदेशीपुरा थाना में हृदयेश नाम के एक युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि वो अपने दोस्त के घर गया। घर में दोस्त की पत्नी अकेली थी। युवक ने दोस्त की पत्नी का रेप किया और धमकी देकर भाग गया।
घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के मालवा मिल पक्की चाल इलाके की है। यहां रहने वाली महिला ने क्षेत्र में ही रहने वाले ह्रदयेश के खिलाफ रिपोर्ट दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया है। महिला के अनुसार आरोपी पति को दोस्त है और घटना वाले दिन मुझे घर में अकेली देखकर डरा- धमकाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया।
इस बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने यह बात अपने पति को बताई और फिर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंची। मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।