ग्वालियर। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के जजेज कॉलोनी में एक जज के बंगले पर सुरक्षा के लिए तैनात जवान ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का पता चलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस को मृतक की तलाशी में एक सुसाइड नोट भी मिला है।
विश्वविद्यालय सीएसपी मुनीष राजौरिया ने बताया कि मौ जिला भिण्ड के बारोली निवासी रायसिंह (50) पुत्र वृंदावन सिंह होमगार्ड जवान है और कुम्हरपुरा में अपने बेटे के साथ रहता था। अभी उसकी ड्यूटी जजेज कॉलोनी के 44 नंबर बंगले पर चल रही थी। रोजाना की तरह शुक्रवार की रात भी वह ड्यूटी पर आया था और देर रात उसने फांसी लगा ली।
घटना का पता सुबह चला जब एक अन्य कर्मचारी लक्ष्मण मांझी बंगले पर आया तो वह टीन सेड में साफी के फंदे से झूल रहा था। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया। पुलिस को मृतक की तलाशी में एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने पडोसियों द्वारा जमीन पर कब्जा करने व इसकी एपीसी हर्षाना और घर वालों को होने की लिखा है।