जबलपुर। मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय (Fisheries College) के विद्यार्थियों (STUDENTS) द्वारा अपनी मांगों को लेकर विरोध (Students strike )किया जा रहा है।
विरोध प्रदर्शन के इस दौर में चौथे दिन विद्यार्थियों ने अपने रक्त से संदेश लिखे पोस्टकार्ड मत्स्य विभाग और मछुआ कल्याण मंत्री (Minister of Fisheries and Fisheries Welfare) को भेजे। विद्यार्थी अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे थे लेकिन इसके बाद भी प्रशासन मौन है, विद्यार्थियों ने हड़ताल के चौथे दिन मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय के छात्रों द्वारा खून से पोस्ट कार्ड मत्स्य विभाग एवं मछुआ कल्याण मंत्री के लिए लिखे और अपनी मांग सामने रखी।
विद्यार्थियों का कहना था कि, जब तक मांगे पूरी नहीं होगी सैद्धान्तिक कार्य पूर्णतः बंद रहेगा और हड़ताल जारी रहेगी।