जबलपुर। सीबीआई ने केंद्रीय भविष्य निधि संगठन (Central provident fund organization) क्षेत्रीय कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी संजय अग्रवाल (Sanjay Aggarwal) के बैंक लॉकर को सील कर दिया है।
लॉकर में कितनी ज्वैलरी रखी गई है इसकी जांच बाद में की जाएगी। सीबीआई की विशेष अदालत से 30 अगस्त तक रिमांड मिलने के बाद अधिकारी लगातार प्रवर्तन अधिकारी से पूछताछ कर रहे हैं। इस बीच कार्यालय से भी कुछ दस्तावेज जब्त किए गए। सीबीआई यह पता लगाने की कोशिश में है कि संजय अग्रवाल से संबंधित पीएफ के कितने प्रकरण और क्यों लंबित हैं।
सीबीआई की कस्टडी में संजय अग्रवाल को मनपसंद भोजन दिया गया। सीबीआई ने उनसे जांच में सहयोग करने के लिए कहा। इस बीच सीबीआई यह पता लगाने में जुटी है कि संजय अग्रवाल ने रीयल इस्टेट में कितना निवेश किया है। विदित हो कि नवाम्बे स्कूल में प्रबंधक से 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए संजय अग्रवाल को सीबीआई ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।