मप्र में DOCTOR, नर्स और ANM भर्ती जल्द होंगी | GOV JOB

भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मंत्रालय और संचालनालय में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी संभाग और जिलों का दौरा जरूर करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बेहतर परिणाम के लिये मानिटरिंग जरूरी है। 

मंत्री श्री सिलावट शनिवार शाम मंत्रालय में विभागीय समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा में प्रमुख सचिव श्रीमती पल्लवी जैन गोविल, संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्रीमती छवि भारद्वाज और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि विभाग में चिकित्सकों, नर्स और एएनएम आदि के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की प्रक्रिया में तेजी लायें। श्री सिलावट ने नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप-स्वास्थ्य केन्द्र और सिविल अस्पताल शुरू करने और पुरानों के उन्नयन की कार्यवाही में भी तेजी लाने के लिये कहा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!