रीवा। जिले के चोरहटा गांव से किडनैप बच्चे विकास प्रजापति पिता अमित प्रजापति (13) की किडनैपरों ने हत्या कर दी। बच्चे का अपहरण करने के दूसरे दिन अमित प्रजापति के पास 10 लाख की फिरौती देने के लिए फोन आया था।
इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू हुई और एक को गिरफ्तार कर लिया गया, उसकी निशानदेही पर बंशीपुर गांव के एक कुएं से बच्चे का शव बरामद किया गया। एक किडनैपर अब भी फरार है, पुलिस इसकी तलाश कर रही है। सतना के चित्रकूट में दो बच्चों के अपहरण और हत्या का मामले को इस घटना ने वापस याद दिला दिया है।
जानकारी के मुताबिक मासूम का अपहरण गांव में ही रहने वाले उसके चचेर भाई ने अपने साले के साथ मिलकर किया था। उन्होंने पहचान छुपाने के लिए फिरौती मांगने से पहले ही बच्चे हत्या कर दी थी। इसमें उन्होंने चित्रकूट में हुए जुड़वा भाइयों के अपहरण के बाद हत्या की वारदात का तरीका अपनाया।
एक बार फिर अपहरण और हत्या की वारदात से क्षेत्र आक्रोश का माहौल है। बताया जा रहा है कि आरोपी की बच्चे के परिवार से पुरानी रंजिश भी थी। वो परिजनों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश करता रहा।