BSSS NEWS: न्यूक्लियर-16, ओपन माइक, कल्चरल फेस्ट कई आयोजन होंगे

भोपाल। BSSS The Bhopal School Of Social Sciences, BHOPAL के अलग-अलग विभागों के क्लब का गठन हाल ही में किया गया। इसमें छात्र पदाधिकारियों को बैज दिए गए और पदाधिकारियों ने कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली। समारोह में पदाधिकारी छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। 

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. फादर जॉन पीजे ने कहा कि क्लब का गठन हमारी परंपरा है, जिसमें छात्रों को अधिकार, शक्ति, नेतृत्व क्षमता, कर्तव्य निष्ठा के साथ नियमों के सहारे क्लब को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी जाती है। कार्यक्रम की शुरुआत में बैंड के साथ मार्च करते हुए पदाधिकारियों ने मंच पर स्थान ग्रहण किया और कॉलेज एंथम की प्रस्तुति दी। 

साइबर सेल के अध्यक्ष अभिषेक जैन ने कहा कि साल 2016 में हुए न्यूक्लियर-16 कार्यक्रम को 2019 में फिर से आयोजित किया जाएगा। यह दो साल के बाद इस साल बड़े पैमाने होगा। वहीं इग्निस लिटरेरी क्लब की अध्यक्ष अदिति मित्तल ने कहा कि इस वर्ष कॉलेज स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करने के लिए कई तरह के ओपन माइक, कल्चरल फेस्ट के साथ कई एक्टिवटी का आयोजन किया जाएगा। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !