भोपाल। बैरागढ़ में भोपाल-उज्जैन पैंसेजर ट्रेन में मिले संदिग्ध इलेक्ट्रानिक सामान के बाद उज्जैन स्टेशन पर ट्रेन में डेढ़ घंटे चैकिंग की गई। बीडीडीएस और आरपीएफ की टीम ने ट्रेन के सभी डिब्बों की तलाशी ली। डॉग टीम ने भी यात्रियों के बैग चैक किए, हालांकि किसी भी डिब्बे में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
जम्मू-काश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद बम स्क्वाड और पुलिस सुरक्षा को लेकर सोमवार को अलर्ट जारी किया था। मंगलवार को बैरागढ़ रेलवे पुलिस की सूचना के बाद भोपाल-उज्जैन पैंसेजर ट्रेन में चैकिंग चली। बम स्क्वाड प्रभारी रमेश अखाड़िया ने बताया आरपीएफ थाने के निरीक्षक नवीन उपाध्याय समेत 30 सदस्यीय टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन में संदिग्ध वस्तु की खोजबीन की।
किसी प्रकार की विस्फोटक, ज्वलनशील वस्तु नहीं मिली। बैरागढ़ में भी जिस यात्री के पास बैग से संदिग्ध सामान मिलना बताया जा रहा था, उसकी पुष्टि हो गई, वह कोई विस्फोटक नहीं बल्कि इलेक्ट्रानिक उपकरण था।