BHOPAL NEWS | बड़े तालाब के कैचमेंट में बने शादी हॉल को तत्काल बंद करवाएं : कलेक्टर

NEWS ROOM
भोपाल। बड़े तालाब के कैचमेंट में बने शादी हॉल को तत्काल बंद करवाएं। नगर निगम के अधिकारी अपनी कार्रवाई में तेजी लाएं। कोचिंग सेंटर्स की जांच रिपोर्ट दो दिन के अंदर दें। जो कोचिंग सेंटर जांच में सही नहीं पाए गए हैं उन्हें तत्काल सील करवाया जाएं। यह निर्देश मंगलवार को कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने समय सीमा की बैठक में नगर निगम सहित अन्य अफसरों को दिए।

कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में आने वाले शादी हॉल और कोचिंग सेंटरों की यदि जांच नहीं की है तो दो दिन के अंदर जांच कर इसकी रिपोर्ट दें। अधूरी रिपोर्ट से काम नहीं चलेगा। 15 अगस्त तक किसी भी हालत में पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएं। इधर, कलेक्टर ने निगम अधिकारियों को ड्रोन कैमरे से बड़े तालाब का एफटीएल सर्वे करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारियों से लंबित राजस्व प्रकरणों पर जानकारी प्राप्त की एवं निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण शिविर लगाकर करें। बैठक में कलेक्टर ने खाद्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, श्रम, विद्युत आदि विभागों के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!