भोपाल। मारपीट एवं बलवे के मामले में नौ दिन से फरार चल रहे पार्षद पति कुलदीप खरे (Kuldeep Khare) ने सोमवार को ड्राइवर विजय कुशवाह (Vijay Kushwaha) और साथी निखिल परिहार (Nikhil Parihar) के साथ कोहेफिजा थाने में सरेंडर कर दिया।
पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट (Court) में पेश किया। मजिस्ट्रेट पुष्पक पाठक ने उन्हें 20 अगस्त तक के लिए जेल भेज दिया। आरोपी की ओर से दायर जमानत की अर्जी पर कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगी। विजय नगर निवासी नीतेश भम्भानी (Nitesh Bhambhani) आर्मी में ठेकेदारी करते हैं और उनके पिता रमेश भम्भानी (Ramesh Bhambhani) सिंधी समाज पंचायत के पदाधिकारी हैं। 24 जुलाई को उनका पोता कुश पार्क में खेलने गया तो कुलदीप ने उसे खेलने से रोक दिया था। नीतेश ने इसकी शिकायत थाने में की थी।
कुलदीप ने 26 जुलाई की रात 10.30 बजे नीतेश को समझौता करने के लिए लालघाटी चौराहे पर बुलाया था। नीतेश अपने जीजा गिरीश जीमनानी, भाई जीतेश और भांजे जश के साथ कुलदीप से मिलने पहुंचे थे। जैसे ही यह लोग वहां पहुंचे कुलदीप और साथियों ने हमला कर दिया था।