BHOPAL NEWS : सिर्फ डेढ़ माह में पिछली साल से दुगनी बारिश फिर भी कोटा पूरा नहीं हुआ

भाेपाल। प्रदेश में भोपाल सहित 22 शहरों में एक बार फिर बारिश हुई। भोपाल में मानसून पहुंचने के 50 दिन बीतने से पहले ही 100.1 सेमी बारिश हो चुकी है। शहर में मानसून 28 जून काे पहुंचा था। 13 अगस्त काे इसके 47 दिन ही हुए हैं। भोपाल में सुबह 8:30 से रात 8:30 बजे तक 6 मिमी बारिश हुई।   

शहर में अब तक की सामान्य से 40 सेमी से ज्यादा बारिश हाे चुकी है। पिछले साल की तुलना में यह दाेगुनी से ज्यादा है। 2018 में 13 अगस्त तक 49.28 सेमी बारिश ही हाे सकी थी। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून सीजन 30 सितंबर को खत्म होता है।  इस हिसाब से अभी बारिश के लिए 48 दिन बाकी हैं। भोपाल में सीजन की बारिश 108.66 सेमी है। कोटा पूरा होने में अभी 8.66 सेमी बारिश की और जरूरत है।

बड़ा तालाब लबालब, भदभदा के गेट फिर खुले, केरवा डैम भी भरा

राजधानी में बड़ा तालाब फिर फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट हाे गया। इस वजह से शाम पांच बजे भदभदा के दो गेट खाेलने पड़े। इसमें से देर शाम एक गेट बंद कर दिया गया था। केरवा डैम भी करीब पूरा भर गया है। इसका फुल टैंक लेवल 509.93 मीटर है, मंगलवार शाम तक यह 509.66 मीटर हाे गया।

दो डैम का जलस्तर बढ़ा

डैम      मंगलवार रात  एफआरएल
केरवा    509.66           509.93 मी.
काेलार   452.84          462.20 मी.

आज व कल भाेपाल समेत प्रदेश में तेज बारिश के आसार

वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि बुधवार एवं गुरुवार काे भाेपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में भारी बारिश हाेने का अनुमान है। कुछ इलाकाें में बहुत भारी बारिश भी हाे सकती है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !