ADHYAPAK NEWS: नवीन पेंशन योजना का विरोध किया, पुरानी पेंशन योजना लागू कीजिये | EMPLOYEE NEWS

विदिशा। डाइट परिसर विदिशा में रविवार को आजाद अध्यापक संघ (ADHYAPAK SANGH) द्वारा नवीन पेंशन योजना (NPS) के विरोध में और पुरानी पेंशन योजना (Old pension scheme) लागू करने के लिए बैठक रखी। बैठक में नई पेंशन योजना में होने वाले नुकसान को सभी अध्यापकों के सामने रखा गया। 

सभी अध्यापक ने एक स्वर में इसको छोड़ने की बात कही। इस नवीन पेंशन योजना (New Pension Scheme) में सरकार द्वारा कर्मचारियों के मूल वेतन से 10 प्रतिशत अंश और 10 प्रतिशत अंश खुद सरकार के द्वारा मिलाया जाता है लेकिन इस योजना के तहत कर्मचारी वर्ग को किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं है। वह आवश्यकता पड़ने पर इसको निकाल भी नहीं सकता है। यदि कोई कर्मचारी सेवानिवृत्त हो जाता है तो वह जमा राशि से सिर्फ 60 परसेंट राशि निकाल सकता है। बाकी 40 परसेंट राशि से पेंशन बनाई जाती है जो कि बहुत कम है। इससे कर्मचारी के परिवार का गुजारा संभव नहीं है। 

एनपीएस के विरोध को लेकर यह जिले की पहली बैठक थी। अगली बैठक 1 सितंबर 2019 को रखी गई है। बैठक में प्रांतीय महासचिव केशव रघुवंशी, जिलाध्यक्ष चन्द्र भूषण किरार, आदि अध्यापक शामिल हुए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !