खबर का असर: 8 कोर्ट मुंशियों को हटाने के आदेश | BHOPAL NEWS

भोपाल। आरआई विजय दुबे द्वारा एसडीएम कोर्ट में पदस्थ किए गए 8 कोर्ट मुंशियों को हटाने के आदेश दे दिए गए हैं। डीआईजी इरशाद वली ने यह आदेश दिए। इससे पहले कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने डीआईजी से बात की थी एवं गंभीर मामलों में आरोपी कर्मचारियों को कोर्ट मुंशी जैसे पद से हटाने की मांग की थी। बता दें कि इस मामले को दैनिक भास्कर एवं भोपाल समाचार ने उठाया था। 

मामला क्या है

बीते रोज रक्षित निरीक्षक विजय दुबे ने नए कोर्ट मुंशियों की सूची जारी की थी, उनमें कुछ नाम पदस्थापना की मंशा पर सवाल उठा रहे थे। व्यापमं घोटाले के अभियुक्त बीर बहादुर सिंह बघेल को नियुक्त किया गया है जबकि व्यापमं मामले में ज्यादातर आरोपियों को सजाएं हो रहीं हैं। नरेंद्र के खिलाफ बलात्कार के मामले में लापरवाही का आरोप है फिर भी पदस्थापना दे दी गई।  

बताया जा रहा है कि जिस अनिल बघेल को शिकायत के बाद जिला कोर्ट से हटाया गया था। अब एसडीएम कोर्ट में पदस्थ कर दिया गया है। गजराज यादव एक महिला की मौत के मामले में सस्पेंड हुए थे। पुलिस हिरासत में शिवम मिश्रा की मौत के मामले में राजकुमार को लाइनअटैच किया गया था।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !