44 ट्रेनों की लिस्ट जो 2 सितम्बर से रद्द की गईं हैं | 44 CANCEL TRAIN LIST

भोपाल। भोपाल, हबीबगंज व इटारसी के रास्ते निजामुद्दीन से जबलपुर के बीच चलने वाली अप-डाउन की श्रीधाम एक्सप्रेस 2 सितंबर से 5 दिन तक अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेगी। इसके अलावा भी अप-डाउन की 42 ट्रेनें रद्द रहेंगी। जबकि, अप-डाउन की 9 ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी। रेलवे ने दिल्ली रेल मंडल के तुगलकाबाद-पलवल रेलखंड में पटरी जोड़ने के काम के चलते ये निर्णय लिया है।

ये ट्रेनें इस दिन रद्द रहेंगी

12191 श्रीधाम एक्स. 3, 5, 6, 7 व 8 सितंबर
12192 श्रीधाम एक्स. 2, 4, 5 व 6 सितंबर
14624 पातालकोट एक्स. 7 सितंबर
14623 पातालकोट एक्स. 8 सितंबर
12618 एर्नाकुलम एक्स. 4, 6, 7 व 9 सितंबर
12617 एर्नाकुलम एक्स. 1, 3, 4 व 6 सितंबर
22942 जम्मूतवी-इंदौर एक्स. 4 सितंबर
22941 इंदौर-जम्मूतवी एक्स. 2 सितंबर
12648 निजामुद्दीन-कोयम्बटूर एक्स. 4 सितंबर
12647 कोयम्बटूर-निजामुद्दीन एक्स. 1 सितंबर

12422 नादेड़ एक्स. 2 सितंबर
12421 नादेड एक्स. 4 सितंबर
12630 निजामुद्दीन-यश्वंतपुर एक्स. 6 सितंबर
12629 यश्वंतपुर-निजामुद्दीन एक्स. 3 सितंबर
12808 समता एक्स. 6 व 7 सितंबर
12807 समता एक्स. 4 व 5 सितंबर
12644 स्वर्ण जयंती एक्स. 6 सितंबर
12643 स्वर्ण जयंती एक्स. 3 सितंबर

12410 गोंडवाना एक्स. 5, 7 सितंबर
12409 गोंडवाना एक्स. 7 व 9 सितंबर
12486 नादेड़ एक्स. 3 सितंबर
12485 नादेड एक्स. 5 सितंबर
22634 निजामुद्दीन-तिरुवंतपुरम एक्स. 6 सितंबर
22633 तिरुवंतपुरम-निजामुद्दीन एक्स. 4 सितंबर
12688 देहरादून-मदुरई एक्स. 9 सितंबर
22688 चंडीगढ़-मदुरई एक्स. 9 सितंबर

12687 मदुरई-देहरादून एक्स. 4 सितंबर
22687 मदुरई-चंडीगढ़ एक्स. 4 सितंबर
14318 देहरादून-इंदौर एक्स. 6, 7 सितंबर
14317 इंदौर-देहरादून एक्स. 7 व 8 सितंबर
12406 गोंडवाना एक्स. 6 सितंबर
12405 गोंडवाना एक्स. 8 सितंबर
22706 जम्मूतवी-तिरुपति एक्स. 6 सितंबर
22705 तिरुपति-जम्मूतवी एक्स. 3 सितंबर
11078 जम्मू तवी-पुणे एक्स. 8 सितंबर

11077 पुणे-जम्मू तवी एक्स. 6 सितंबर
12270 निजामुद्दीन-चेन्नई एक्स. 7 सितंबर
12269 चेन्नई -निजामुद्दीन एक्स. 6 सितंबर
12628   नई दिल्ली-बेंगलुरू सिटी एक्स. 7 सितंबर
12627 बेंगलुरू सिटी-नई दिल्ली एक्स. 5 सितंबर

22416 एपी एक्स. 8 सितंबर
22415 एपी एक्स. 6 सितंबर
22126 अमृतसर-नागपुर एक्स. 9 सितंबर
22125 नागपुर-अमृतसर एक्स. 7 सितंबर

ये ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी

12715 नादेड-अमृतसर एक्स. आगरा कैंट-मितावली-खारावाड़-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अंबालाकेंट 2, 4 व 5 सितंबर
12431 तिरुवंतपुरम-निजामुद्दीन एक्स. मथुरा-अलवर-रेवाड़ी-नई दिल्ली-निजामुद्दीन 3 व 6 सितंबर
22685 यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्स. आगरा कैंट-मितावली-खारावाड़-मेरठ सिटी-सहारनपुर 4 सितंबर
18237 बिलासपुर-अमृतसर एक्स. आगरा कैंट-मितावली-खारावाड़-मेरठ सिटी-टपरी 5 सितंबर
22414 निजामुद्दीन-मडगांव एक्स. निजामुद्दीन-नईदिल्ली-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा 6 व 7 सितंबर
18478 हरिद्वार-पुुरी एक्स. मेरठ सिटी-खारावाड़-मितावली-आगरा कैंट 6, 7 व 8 सितंबर
14624 पातालकोट एक्स. पटेलनगर-रेवाड़ी-अलवर -मथुर 8 सितंबर
12442 बिलासपुर एक्स. खारावाड़-मितावली-आगराकैंट 7 सितंबर
12432 निजामुद्दीन-तिरुवंतपुरम एक्स. निजामुद्दीन-नईदिल्ली-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा 8 सितंबर
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!